Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊYogi government gave 14 crore rupees to 11 thousand helpless children UP 20 thousand more children will get benefit

यूपी के 11 हजार बेसहारा बच्चों को योगी सरकार ने दिए 14 करोड़ रुपये, 20 हजार बच्चों को और मिलेगा लाभ

  • पिछले वित्तीय वर्ष में सात हजार से अधिक बेसहारा बच्चों को नौ करोड़ से अधिक की मदद दी गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव बी. चंद्रकला के मुताबिक बेसहारा योगी सरकार ने 17 जुलाई, 2022 को स्पॉन्सरशिप योजना को मंजूरी दी थी। इसी के तहत हर महीने चार हजार रुपये बेसहारा बच्चों को दिए जा रहे हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ। प्रमुख संवाददाताTue, 27 Aug 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार स्पॉन्सरशिप योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 20 हजार और बेसहारा बच्चों को सहायता राशि देगी। इस योजना में 18 साल तक के ऐसे बच्चों को चार हजार रुपये प्रति माह मदद की जाती है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के मिशन वात्सल्य कार्यक्रम के तहत इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11,860 बच्चों को 14 करोड़ 23 लाख रुपये की मदद कर चुकी है।

पिछले वित्तीय वर्ष में सात हजार से अधिक बेसहारा बच्चों को नौ करोड़ से अधिक की मदद दी गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव बी. चंद्रकला के मुताबिक बेसहारा बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये योगी सरकार ने 17 जुलाई, 2022 को स्पॉन्सरशिप योजना को मंजूरी दी थी। इसमें केन्द्र सरकार 60 और प्रदेश सरकार 40 प्रतिशत खर्च वहन करती है। वर्ष 2023-24 में 7,018 बच्चों को नौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मदद के लिये दी थी। इसका लाभ उन अभिभावकों को ही मिल रहा है जिनकी आय ग्रामीण क्षेत्रों में 72 हजार और शहरी क्षेत्रों में 96 हजार रुपये सालाना है। 

जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें आयु सीमा में छूट दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि इस योजना में बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति से बचाये गये व दिव्यांग बच्चों को मदद दी जा रही है। इसी साल जनवरी में चितौआना पंचायत में विभाग ने दो लड़के और दो लड़कियों की मदद की। इनके पिता का निधन हो गया था। परिवार आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा था। इनकी मां ने योजना का लाभ मिलते ही बच्चों का स्कूल में प्रवेश करा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें