Young Man Posts Suicide Note on Facebook After Family Issues Police Intervene स्टेटस में लगाया सुसाइड नोट, पुलिस ने बचाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYoung Man Posts Suicide Note on Facebook After Family Issues Police Intervene

स्टेटस में लगाया सुसाइड नोट, पुलिस ने बचाया

Lucknow News - निगोहां के एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया। पुलिस ने उसे समझाकर नोट डिलीट करवाया। युवक कानपुर में था और उसकी लोकेशन पीजीआई के कल्ली पश्चिम में मिली। पुलिस ने उसे फोन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
स्टेटस में लगाया सुसाइड नोट, पुलिस ने बचाया

निगोहां के एक युवक ने पत्नी से तंग आकर बेटी से कहकर फेसबुक पर दो पन्ने का सुसाइड नोट पोस्ट करवा दिया। सुसाइड नोट वायरल होने पर पुलिस ने छानबीन कर उसे समझा- बुझाकर सुसाइड नोट डिलीट करवा दिया। थाना प्रभारी निगोहां अनुज सिंह के मुताबिक शनिवार देर रात फेसबुक पर दो पन्ने के सुसाइड नोट वायरल होने की सूचना मिली। खोजबीन की तो पता चला कि नोट निगोहां के रहने वाले एक युवक ने वायरल किया है। वह पेशे से ड्राइवर है। युवक की लोकेशन पीजीआई के कल्ली पश्चिम में मिली। आनन-फानन में पीजीआई इंस्पेक्टर को इस बारे में जानकारी दी गई।

पीजीआई पुलिस ने युवक से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि अभी वह कानपुर में है। अपनी पत्नी से वह परेशान हो गया है। सुसाइड नोट उसने बेटी से कहकर फेसबुक पर पोस्ट कराया था। फोन पर उसे समझाया गया है। इसके बाद उसने बेटी को फोन कर सुसाइड नोट डिलीट करवा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कानपुर से आने पर थाने बुलाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।