पीसीएस से आईएएस के लिए हुई डीपीसी
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में मंगलवार को उत्तर

लखनऊ- विशेष संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति देने के लिए विभागीय कमेटी बैठक (डीपीसी) हुई। इसमें वर्ष 2008 और 2010 बैच के पीसीएस अफसरों के नामों पर विचार हुआ। बताया जा रहा है कि जिनके खिलाफ जांच चल रही है उनके नामों पर विचार नहीं किया गया। पीसीएस से आईएएस में प्रमोशन के लिए यूपी में कुल 27 पद रिक्तियां हैं। बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार ने हिस्सा लिया। पदोन्नति को लेकर संघ लोक सेवा आयोग कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।