30 मिनट पहले आकाशीय बिजली गिरने की मिलेगी जानकारी
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार आकाशीय बिजली से बचाव के लिए ही

लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार आकाशीय बिजली से बचाव के लिए ही लाइटिंग सेफ्टी कार्यक्रम चलाने की तैयारी कर रही है। कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय इमरजेंसी आपरेशन केंद्रों का सुदृढ़ीकरण कर इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इससे 30 मिनट पहले आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के बारे में जानकारी मिल जाएगी। प्रदेश भर में आगमन समय प्रौद्योगिकी पर आधारित अत्याधुनिक बिजली पहचान प्रणाली स्थापित की जाएगी। इससे किस समय पर और किस स्थान पर बिजली गिरने की संभावना है, इसका पता लगाया जा सकेगा। यह प्रणाली किसी विशेष क्षेत्र में 30 मिनट पहले बिजली गिरने की संभावना के बारे में आगाह कर देती है।
साथ ही नागरिकों को सुरक्षित मकान में जाने, खिड़की, दरवाजे, पेड़, मोबाइल टावर, बिजली के खंभों, पानी के स्रोतों से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।