सीमा विवाद जोड़: सोनीपत डीसी ने डीएम बागपत को लिखा पत्र
Bagpat News - हरियाणा-उत्तर प्रदेश की सीमा पर यमुना नदी के किनारे 173 बाउंड्री पिलर लगाने का काम चल रहा है। सोनीपत के डीसी ने बागपत के डीएम से सहयोग मांगा है। काम के दौरान गांव फैजपुर निनाना के किसानों ने ऐतराज...

हरियाणा-उत्तर प्रदेश की सीमा पर यमुना नदी के किनारे बाउंड्री पिलर लगाने के काम को लेकर सोनीपत के डीसी ने बागपत के डीएम को पत्र भेजकर सहयोग मांगा है। पत्र में बताया गया है कि हरियाणा व उत्तरप्रदेश की सीमा पर सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा तय किए गए स्थानों पर कुल 173 बाउंड्री पिलर लगाए जाने हैं, जिनमें से 30 पिलर लगाए जा चुके हैं और उनकी वेरिफिकेशन भी हो चुकी है। काम का ठेका श्री धर्मपाल कांट्रेक्टर को दिया गया है, जिन्होंने कार्य की शुरुआत कर दी है, लेकिन 23 मई को जब गांव बडौली में पिलर लगाने का काम शुरू किया गया, तो बागपत के ग्राम फैजपुर निनाना के किसानों ने इस पर ऐतराज जताया और काम में बाधा डालने की कोशिश की।
फैजपुर निनाना के सरपंच रोहित और अन्य ग्रामीणों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश के राजस्व अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। पत्र में डीएम बागपत से अनुरोध किया गया है कि सीमा से लगे गांवों के राजस्व व पुलिस अधिकारियों को कार्य के समय मौके पर तैनात किया जाए, ताकि किसानों को संतुष्ट किया जा सके और कार्य में कोई बाधा न आए। साथ ही, बताया गया है कि हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के निर्देश के चलते यह कार्य 30 जून 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाना अनिवार्य है। -------- बंदोबस्त में यूपी और सर्वे में हरियाणा में चली गई जमीन फैजपुर निनाना गांव के रोहित धनकड़ ने बताया कि वर्ष 2015 में विवाद बढ़ने पर चकबंदी कराकर बंदोबस्त कराया गया था। उसमें गांव के किसानों की जमीन यूपी में होना बताया गया, लेकिन अब सर्वे में उसी जमीन को हरियाणा में होने का दावा कर पिलर लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की जांच में कई पिलर सहीं लगे मिले, जबकि कुछ पिलर जगवीर, हरबंश, उम्मेद, मदन, विनोद, हरपाल के खेतों में लगे मिले। उन्होंने पहले रिकार्ड की जांच कराने की मांग की। साथ ही यमुना खादर में अधिकारियों के बजाय सिर्फ एक लेखपाल को भेजने पर नाराजगी भी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।