थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें
Hathras News - सासनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें एसडीएम प्रज्ञा यादव ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। व्यापारियों ने कृषि मंडी के द्वार पर अतिक्रमण की समस्या और जलभराव की शिकायत की। ग्रामीणों ने भी...

सासनी, संवाददाता ।कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम प्रज्ञा यादव ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। वहीं शिकायतों से संबधित अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए शिकायतों को समयवद्धता के रहते निस्तारण करें। यदि कोई समस्या ऐसी है जिसके निस्तारण से वादी खुश नहीं है तो ऐसी जानकारी उच्चाधिकारियों को दें। जिससे समस्या का दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया जा सके। शनिवार को लगाए गये थाना समाधान दिवस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि सासनी कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थल के द्वार पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कचौड़ी आदि बेची जा रही है।
जिससे दोनों ओर की साइडें दिखाई नहीं देती और मंडी से आते जाते वक्त कई बार हादसे हो चुके है। जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है। व्यापारियों ने कहा है कि वहीं खाने के बाद पत्तल दौना आदि डालकर गंदगी की जाती है। जिससे नाला चौक हो गया है बरसात के दिनों में मंडी परिसर में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। व्यापारियों ने कहा है कि इससे पूर्व भी वह थाना समाधान दिवस में शिकायतें दे चुके है। व्यापारियों ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान कमल वार्ष्णेय चक्कू, ममतेश वार्ष्णेय, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, कमलअग्रवाल, गिरीश कुमार, नीरज अग्रवाल आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर गांव लहौर्रा के माजरा नगला वल्देव निवासियों ने शिकायत करते हुए कहा है कि गांव में मुख्य मार्ग पर नाली की निकासी न होने के कारण जलभराव की भारी समस्या है। गांव में आने जाने के लिए मार्ग न होने के कारण लोगों को खेतों में होकर अपने घरों को जाना पडता है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा है कि पंचायत द्वारा पानी निकासी के लिए नई नाली स्वीकृत हो चुकी है। जिसका निर्माण होना है। ग्राम पंचायत की बचत जमीन में सौ वर्ष पूर्व से ही तालाब बना हुआ है। जिसमें गांव का पानी जा रहा है। लेकिन कुछ दबंगों ने उस पर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने जगह को कब्जा मुक्त कराने एवं प्राईमरी विद्यालय के निकट खाली पडी दो बीघा जमीन में पानी निकासी की मांग की है। इस दौरान गगन, ललित, मनीष, जितेन्द्र, राजकुमार, मांगन सिंह, नन्नूमल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।