शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने तय की रणनीति
Lucknow News - लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को लेकर पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा ने बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप और संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि सरकार को आरक्षण मुद्दे का...
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर गुरुवार को जीपीओ पार्क में पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण मुद्दे का जल्द निस्तारण कराए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी उम्मीदें हैं। सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी की जाएगी। बैठक में सुशील कश्यप, भास्कर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह जेलर, राजेश चौधरी, पूनम यादव ,शैलेंद्र बीपी डिसूजा, दीपिका राजपूत और मालू चौधरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।