Student Harassed by Classmates After Mobile Number Leaked and Fake Accounts Created छात्रा की वीडियो वायरल की विरोध पर धमकाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsStudent Harassed by Classmates After Mobile Number Leaked and Fake Accounts Created

छात्रा की वीडियो वायरल की विरोध पर धमकाया

Lucknow News - आशियाना में कोचिंग पढ़ती है छात्रा छात्रों ने धोखे से मोबाइल नंबर हासिल किया लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा की वीडियो वायरल की विरोध पर धमकाया

आशियाना में कोचिंग पढ़ती है छात्रा छात्रों ने धोखे से मोबाइल नंबर हासिल किया लखनऊ, संवाददाता आशियाना स्थित एक कोचिंग में जाने वाली छात्रा की कुछ युवकों से दोस्ती हुई। एक ही कोचिंग में होने के चलते युवकों ने छात्रा का मोबाइल नम्बर ले लिया। पीड़िता के सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी फोटो डाउनलोड की। एडिट कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना कर वायरल कर दिया। यह आरोप लगाते हुए छात्रा की मां ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वीडियो वायरल कर मिलने का बनाया दबाव मां के मुताबिक हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रा ने एक कोचिंग सेंटर में प्रवेश लिया था।

साथ में पढ़ने वाले दो छात्रों ने पीड़िता से दोस्ती बढ़ाई। छात्रा का फोन नम्बर हासिल किया। इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट छात्रा के नाम से बनाया। इस बीच पीड़िता की असली आईडी से उसकी फोटो निकाल लिए। कुछ वक्त पहले आरोपितों ने फोटो और वीडियो छात्रा के नाम से बनी फर्जी आईडी से वायरल किए। सहेलियों से जानकरी होने पर पीड़िता ने विरोध किया। इस पर आरोपितों ने मुलाकात करने का दबाव डाला। मना करने पर इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर गालियां देने लगे। साथियों की हरकतों से उब कर छात्रा ने मां को आपबीती बताई। किसी तरह से परिवार वालों ने फर्जी आईडी बंद करा दी। इसके कुछ ही घंटे बाद आरोपितों ने नई आईडी तैयार कर ली। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।