RTO Enforcement Seizes 29 Unauthorized Buses Issues 34 Challans in Lucknow अवैध रूप से चल रहीं 29 बसें सीज, 34 का चालान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRTO Enforcement Seizes 29 Unauthorized Buses Issues 34 Challans in Lucknow

अवैध रूप से चल रहीं 29 बसें सीज, 34 का चालान

Lucknow News - - जांच के दौरान बस चालकों में हड़कंप मचा -छह टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से चल रहीं 29 बसें सीज, 34 का चालान

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने अनाधिकृत रूप से चल रही बसों की जांच के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान 29 बसों को सीज और 34 का चालान किया गया। सीज बसों को संबंधित थाना क्षेत्रों में निरुद्ध किया गया। जांच अभियान के दौरान बस चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। मोहनलालगंज में गुरुवार की सुबह आग लगने से जली बस के पांच यात्रियों की मौत के बाद से ही आरटीओ और पुलिस प्राइवेट बसों की जांच को लेकर अभियान चला रही है। शनिवार को अभियान के दूसरे दिन अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध प्रवर्तन की छह टीमों ने अहिमामऊ, भिटौली चौराहा, अवध चौराहा, कमता पॉलिटेक्निक, किसान पथ, शहीद पथ ,कानपुर रोड ,आईआईएम चौराहा सहित अन्य कई मार्गों पर जांच अभियान चलाया।

इस दौरान 34 बसें ऐसे मिलीं जिनके पास परिवहन प्रपत्र के कागज पूरे नहीं थे। इनका चालान कर दिया गया। 29 बस अवैध रूप से संचालित होते मिलीं। इन्हें सीज कर दिया गया। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि सीज बसों को संबंधित थाना क्षेत्रों में निरुद्ध किया गया। उनके यात्रियों को रोडवेज और दूसरी बसों से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। शुक्रवार को चलाए गए अभियान के दौरान 17 बसों को सीज करने के साथ ही 43 बसों का चालान किया गया था। बिहार से संचालित बसों में ओवरलोडिंग जांच अभियान के दौरान बिहार से संचालित बसों की जांच में अधिकतर में ओवरलोड सवारियां मिलीं। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि बिहार से आने वाली बसों में यह समस्या आम तौर पर देखी जा रही है। कार्रवाई के साथ ही यात्रियों को भी सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।