Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMajor Accident Averted at Sarojininagar NHAI Halts Construction Work Due to Safety Violations

क्रेन का हुक टूटने से कार पर गिरा बिजली टावर,भगदड़-हंगामा

सरोजनीनगर में स्कूटर इंडिया चौराहे पर निर्माण के दौरान एक क्रेन का हुक टूटने से टावर कार पर गिर गया, जिससे कार दो हिस्सों में बंट गई। एनएचएआई ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते काम रोका और पीएनसी...

क्रेन का हुक टूटने से कार पर गिरा बिजली टावर,भगदड़-हंगामा
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 4 Sep 2024 05:12 PM
हमें फॉलो करें

- सरोजनीनगर स्थित स्कूटर इंडिया चौराहे की घटना,एनएचएआई ने काम रोका - बिना बैरिकेडिंग के किया जा रहा था काम, दो हिस्सों में बंटी कार, बड़ा हादसा टला

- पुलिस, एनएचएआई, पीएनसी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे

- रोड सेफ्टी एक्सपर्ट को निलंबित, कंसल्टेंट को भी निलंबन की संस्तुति की गई

- सुरक्षा मानक पूरा न करने पर पीएनसी कंपनी का काम रोक दिया, लगेगा पेनाल्टी, ब्लैक लिस्ट भी हो सकती है

सरोजनीनगर, संवाददाता।

कानपुर एक्सप्रेस वे के एलीवेटेड रोड के निर्माण के दौरान बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे क्रेन का हुक टूट जाने के कारण भारी भरकम टावर एलएलबी छात्रा की कार पर गिर गया। इससे कार दो हिस्सों में बंट गई। गुस्साए व्यापारि ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर एनएचएआई और निर्माण एजेंसी पीएनसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। व्यापारी निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। व्यापारियों का कहना है कि निर्माण के दौरान कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कोई सुरक्षा इंताजम नहीं किए गए। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। बवाल की सूचना पर पहुंच पुलिस ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एनएचआई ने इसे गंभीरता से लेते हुए एलीवेटेड काम रोक दिया है। निर्माण एजेंसी के सेफ्टी एक्सपर्ट सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है तथा कंसल्टेंट के निलंबन की संस्तुति की है। एनएचआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि सुरक्षा मानक पूरा न करने पर पीएनसी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जरूरी हुआ तो पीएनसी को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें