Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMadhyanchal Power Distribution to Install 5 Million Free Smart Meters for Better Energy Management

मध्यांचल निगम लगाएगा 50 लाख मुफ्त स्मार्ट मीटर

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 50 लाख मुफ्त स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है। ये मीटर उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत और लागत का सही ट्रैक रखने में मदद करेंगे। उपभोक्ता अब मोबाइल ऐप से अपनी ऊर्जा खपत की निगरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Sep 2024 04:49 PM
share Share

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम करीब 50 लाख मुफ्त स्मार्ट मीटर लगाएगा। ये मीटर उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत और लागत का सटीक ट्रैक रखने में मदद करेंगे। इससे वे बेहतर निर्णय ले सकेंगे और अपने बिजली खर्च को नियंत्रित कर सकेंगे। स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को सही बिलिंग मिलती है, और उन्हें वास्तविक बिजली खपत के अनुसार ही भुगतान करना होता है। उपभोक्ता अब मोबाइल ऐप के जरिए वास्तविक समय में अपनी ऊर्जा खपत की निगरानी कर सकते हैं। वे घर बैठे ही अपना बिल चुका सकेंगे, जिससे उन्हें डिस्कॉम कार्यालय में जाकर भुगतान करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह पूरी प्रक्रिया, अब अधिक सरल और प्रभावी हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें