Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow University Research Scholars Exempted from Biometric Attendance

शोधार्थियों को नहीं लगाना होगा बायोमीट्रिक अटेंडेंस

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शोधार्थियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं दर्ज करानी होगी। शोधार्थियों को नहीं लगाना होगा बायोमीट्रिक अटेंडे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Sep 2024 04:56 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय में शोधार्थियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं दर्ज करानी होगी। इस संबंध में कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिया है। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि जेआरएफ या एसआरएफ पा रहे किसी भी शोधार्थी को लेकर कभी बायोमीट्रिक उपस्थिति का आदेश नहीं जारी किया गया था। शोधार्थियों को कोई गलतफहमी हुई थी। गौरतलब है कि एबीवीपी और संयुक्त छात्र मोर्चा ने बायोमीट्रिक उपस्थिति को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया था। शोधार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में मार्च भी निकाला। जिसके बाद शुक्रवार को यह आदेश जारी किया गया है। आदेश जारी होने के बाद छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने इसका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें