केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया के 50 फीसदी डॉक्टर 16 से छुट्टी पर
Lucknow News - केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान में गर्मी की छुट्टियां 16 मई से 15 जुलाई तक रहेंगी। इस दौरान, मरीजों को डॉक्टरों की उपस्थिति की जानकारी पहले से लेनी चाहिए, क्योंकि फैकल्टी के कई डॉक्टर अवकाश पर...

केजीएमयू, पीजीआई व लोहिया संस्थान में गर्मी की छुट्टियां 16 मई से 15 जुलाई तक चलेंगी। ऐसे में यदि आप इन अस्पतालों में इलाज कराने की सोच रहे हैं या फॉलोअप के लिए आना चाह रहे हैं तो पहले ओपीडी में डॉक्टर की उपस्थिति पता कर लें। केजीएमयू् में करीब 600 चिकित्सा शिक्षक हैं। यहां प्रतिदिन ओपीडी में सात से हजार मरीज आते हैं। लोहिया में करीब 150 डॉक्टर हैं। संस्थान में प्रतिदिन 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। पीजीआई में 250 डॉक्टर हैं। यहां भी करीब 3000 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। इन संस्थानों में यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों और नेपाल तक से मरीज इलाज के लिए आते हैं।
यहां भर्ती होने वाले करीब 40 प्रतिशत मरीज दूसरे राज्यों के होते हैं। 16 मई से दो माह के लिए गर्मी की छुट्टियां शुरू होगी, जो 15 जुलाई तक चलेंगी। इस दौरान फैकल्टी स्तर के 50-50 प्रतिशत डॉक्टर एक-एक माह के लिए अवकाश पर रहेंगे। इस वजह से अस्पताल में इलाज का पूरा दारोमदार रेजिडेंट डॉक्टरों पर होगा। ऐसे में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। लिहाजा दूरदराज से फॉलोअप जांच व इलाज के लिए 16 मई के बाद संस्थानों में आना है तो मरीजों को डॉक्टरों की उपलब्धता के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि जिस डॉक्टर से इलाज के लिए आएं वे उपलब्ध ही न हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।