Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIsrael Requests Recruitment of 10 000 Indian Construction Workers and 5 000 Caregivers

इजरायल ने भारत से मांगे 10 हजार श्रमिक और पांच हजार देखभालकर्ता

लखनऊ। विशेष संवाददाता इजरायल ने भारत से 10 हजार निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Sep 2024 03:59 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता इजरायल ने भारत से 10 हजार निर्माण श्रमिकों और 5 हजार देखभालकर्ताओं के लिए एक बार फिर से भर्ती अभियान चलाने का अनुरोध किया है। यह प्रक्रिया पिछले साल भी की गई थी। इजरायल की पॉपुलेशन, इमीग्रेशन एण्ड बॉर्डर ऑथोरिटी (पीआईबीए) ने फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, प्लास्टरिंग, और सेरेमिक टाइलिंग जैसे चार विशेष जॉब रोल के लिए यह अनुरोध किया है। पीआईबीए की टीम अगले सप्ताह भारत का दौरा करेगी, जहां वे कौशल संबंधी मानकों और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। निर्माण श्रमिकों के लिए भर्ती अभियान का दूसरा राउंड महाराष्ट्र में आयोजित होगा।

इसके अलावा इज़रायल को अपनी हेल्थकेयर सेवाओं में सुधार के लिए 5 हजार देखभालकर्ताओं की आवश्यकता है। इसके लिए कम से कम दसवीं पास उम्मीदवार, जिनके पास मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से केयर गिविंग कोर्स का सर्टिफिकेट और 990 घंटे का ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण हो, वे आवेदन कर सकते हैं।

पिछले भर्ती अभियान में कुल 16,832 उम्मीदवारों ने कौशल टेस्ट दिया था, जिनमें से 10,349 को चुना गया। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 1.92 लाख रुपये वेतन के साथ मेडिकल इंश्योरेंस, भोजन और आवास की सुविधाएं मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, उन्हें प्रति माह 16,515 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा। नवंबर 2023 में जी2जी (सरकार-से-सरकार) समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सभी राज्यों से भर्ती के लिए संपर्क किया। भर्ती का पहला राउंड उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में हुआ था। भारत और इज़रायल के बीच मई 2023 में भारतीयों के अस्थायी रोजगार पर फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें