Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHonoring Academic Excellence Shah Nabi Raza Trust Awards Top Students in Lucknow
दादा मियां की मजार पर मेधावियों का सम्मान
Lucknow News - लखनऊ में शाह नबी रजा ट्रस्ट द्वारा 10वीं और 12वीं में पास हुए मेधावियों को सम्मानित किया गया। छात्रों को आकर्षक तोहफे देकर उनकी मेहनत को सराहा गया। हाईस्कूल के अयान खान, नुसरा अंसारी, और अन्य छात्रों...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 08:36 PM

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शाह नबी रजा ट्रस्ट की ओर से दरगाह हजरत ख्वाजा मुहम्मद नबी रजा शाह अलमारुफ दादा मियां में 10 वीं और 12 वीं में पास हुए बच्चों को सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मान में आकर्षक तोहफे दिए गए। हाईस्कूल में अयान खान, नुसरा अंसारी, मो. जायद कुरैशी, मो. निहाल, मो. अजीम, यश कुमार, मो. जुनैद, सौरभ कुमार, अंजली जयसवाल, मुजम्मलि, शाहनवाज खान, अफलाज कुरैशी एवं 12 वीं में हसन रजा, मो. अफजल और अरीबा खातून को सम्मानित किया गया। मेधावी बच्चों को मेजर दानिश फारुकी और प्रशासनिक अधिकारी शाहजहां ने पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।