Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊEnvironmental Protection Song Receives Praise at Lucknow University Event

एलयू छात्रों की गायिकी और रचनात्मकता देख हुए चकित

- पर्यावरण संरक्षण गीत को जमकर मिली सराहना - रंगोली की मुख्य अतिथि व

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Sep 2024 02:33 PM
share Share

- पर्यावरण संरक्षण गीत को जमकर मिली सराहना - रंगोली की मुख्य अतिथि व कुलाधिपति ने प्रशंसा की

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने सुंदर गीत और रचनात्मक रंगोली से लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग की सहायक आचार्य डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण गीत गाया। उस पर नाट्य प्रस्तुति दी। साथ ही एलयू के लोगो संग कई तरह की रंगोली भी बनाई।

डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गीत को गाने वालों में बीए द्वितीय वर्ष की अपर्णा मिश्रा, तृतीय की आयरिष बिस्वास और आदित्य शर्मा रहे। गीत पर छात्रा संचिता शुक्ला, रिद्धी तिवारी, प्रतिभा, विवेकानंद राजक और सौरभ अग्रवाल ने नाट्य प्रस्तुति दी। इसी तरह फूलों की रंगोली और मंच सज्जा में बीवीए तृतीय सेमेस्टर की अनामिका गुप्ता, दीपांजलि, स्वाति, सृष्टि मित्रा, श्रुति बर्नवाल, तनु, श्वेता, वर्षा, मुस्कान, नितांशी, स्नेहा, रुक्मणी निषाद, सातवें सेमेस्टर की अल्पना वर्मा, प्रांजली मोदनलाल, पांचवें के सौरभ अग्रवाल, विवेकानंद राजक और बीए की संस्कृति तिवारी का नाम है। इन विद्यार्थियों की प्रतिभा की कायल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि डॉ. विजय पांडुरंग भटकर, कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक भी हुए। इन लोगों ने विद्यार्थियों के कार्य को जमकर सराहा।

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने गीत, रंगोली समेत अन्य कार्यों में हिस्सा लिया है उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें