Electricity Theft Crackdown in Mohinipurwa 15 Households Caught Legal Action Initiated लेसा की जांच से हड़कंप, कई लोग घर बंद कर भागे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectricity Theft Crackdown in Mohinipurwa 15 Households Caught Legal Action Initiated

लेसा की जांच से हड़कंप, कई लोग घर बंद कर भागे

Lucknow News - मोहिनीपुरवा में बिजली चोरी की जांच के लिए बिजली विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान 15 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई और सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 65 कनेक्शनों की जांच की गई। कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
लेसा की जांच से हड़कंप, कई लोग घर बंद कर भागे

बिजली चोरी की जांच के लिए मोहिनीपुरवा में बिजली विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई लोग अपने घर बंद कर भाग गए। अभियान के दौरान विभाग की टीम ने 15 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड चौक के नेतृत्व में हाई लॉस फीडर मोहिनीपुरवा में कांबिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता एवं अराजक तत्वों में हड़कंप एवं अफरा-तफरी मची रही। कई लोग अपना घर बंद कर के भाग गए। अभियान के दौरान 65 कनेक्शनों की जांच की गई।

15 उपभोक्ताओं का आर्मड केबिल लगाकर मीटर बाहर किया गया तथा आर्मड केबिल को बाहर पोल से जोड़ा गया। बिजली चोरी करते पाए जाने पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की गई। अधिक भार पाए जाने पर 10 उपभोक्ताओं का 25 किवा तक भार वृद्धि की गई। मौके पर स्थापित परिवर्तक 630 केपीए व 2 गुणा 400 केवीए परिवर्तक का भार बैलेंस कराने के साथ-साथ अर्थिंग की जांच कर गड़बड़ियों को ठीक कराया गया। टीम में अधिशासी अभियंता, ईडीसी,सहायक अभियंता आदि रहे। उधर, विद्युत उपकेंद्र ऐशबाग के हाईलाइन लॉस फीडर रामनगर धोबी घाट में कांबिंग अभियान के दौरान 656 कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान 6 मीटर खराब मिले। 175 मीटर अर्मड केबल के साथ मिले। 30 कनेक्शन ऐसे मिले जिसमें इनकमिंग केबल में कट पाया गया, जिससे चोरी की आशंका है। 35 उपभोक्ताओं के मीटर बदल कर स्मार्ट मीटर लगाए विद्युत उपकेंद्र हुसैनगंज के हाईलाइन लॉस फीडर मछली मोहाल में चलाए गए कांबिंग अभियान में 1139 कनेक्शनों की जांच की गई। दो मीटर खराब मिले। 1049 मीटर अर्मड केबल के साथ मिले। चार ऐसे संयोजन मिले, जिसमें इनकमिंग केबल में कट पाया गया, जिससे चोरी की आशंका है। क्षेत्र में 1106 मीटर बाहर स्थापित किए हुए थे। 49 मीटर परिसर के अंदर स्थापित थे। परिसर के अंदर स्थापित 35 उपभोक्ताओं के मीटर से बदलकर स्मार्ट मीटर परिसर के बाहर स्थापित किए गए। रिंग रोड एवं ब्रेड फैक्ट्री में नहीं होगी ट्रिपिंग लखनऊ सेंट्रल जोन के तालकटोरा मंडल के अंतर्गत राजाजीपुरम खंड के आरडीएसओ उपकेंद्र से पोषित 11 केवी देवपुर एवं सूर्य नगर पोषक का विभक्तिकरण करके नया पोषक रिंग रोड एवं ब्रेड फैक्ट्री क्षेत्र के लोड को ऊर्जीकृत किया गया। ऊर्जीकृत से लगभग 4000 उपभोक्ताओं को (ब्रेड फैक्ट्री, रिंग रोड, मीत मिलन, धोबी घाट, गौरव टेंट हाउस, देवपुर, सूर्य नगर) निर्बाध, ट्रिपिंग फ्री आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। मल्हौर चिनहट डूडा/मानसरोवर कॉलोनी के पास 250 केवीए का अतिरिक्त परिवर्तक तथा एलटी सर्किट स्थापित कर लोड को बाइफरकेट कर दिया गया है, जिससे भविष्य मे होने वाली ट्रिपिंग से निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।