Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊED Interrogates MLA Purun Prakash in Kalpataru Finance Scam Seeks Bank and Property Details

ईडी ने मथुरा के भाजपा विधायक से आठ घंटे पूछताछ की

कल्पतरू फाइनेंस कंपनी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विधायक पूरन प्रकाश से आठ घंटे पूछताछ की। कंपनी के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं और विधायक के खाते में ढाई करोड़ रुपये की राशि जमा हुई थी। ईडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 05:25 PM
share Share

कल्पतरू फाइनेंस कम्पनी के मामले में नोटिस दी थी बैंक खातों और सम्पत्ति का ब्योरा मांगां

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

पूरे प्रदेश में निवेशकों का अरबों रुपये लेकर फरार हुई कल्पतरू फाइनेंस कम्पनी के मामले में जांच कर रही प्रवर्तना निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मथुरा की बलदेव सीट से विधायक पूरन प्रकाश से आठ घंटे पूछताछ की। इस कंपनी का ढाई करोड़ रुपये विधायक व उनसे जुड़े लोगों के खातों में भी गया था। यह साक्ष्य मिलने पर ही ईडी ने विधायक पूरन प्रकाश को नोटिस देकर बुलाया था।

ईडी के मुताबिक विधायक से उनके बैंक खातों का ब्योरा मांगा गया है। साथ ही उनकी सम्पत्ति के बारे में भी पूछा गया। इस संबंध में लखनऊ स्थित ईडी मुख्यालय में दोपहर में पहुंचे विधायक ने कई सवालों का जवाब दिया। कुछ सवालों पर ईडी संतुष्ट नहीं हुई तो कई बिन्दुओं पर उनसे दोबारा जवाब देने के साथ ही दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा है। कल्पतरू कंपनी के संचालक व मुख्य आरोपी जयकरन सिंह राणा की कोराना काल में मृत्य हो गई थी। कंपनी के फरार होने के बाद जयकरन के भाई की पत्नी रीता के खिलाफ भी 46 मुकदमे दर्ज हुए थे। इस कंपनी के खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके कई आरोपी अभी भी फरार है। जांच के दौरान ही सामने आया था कि इस कंपनी का ढाई करोड़ रुपये विधायक व उनसे जुड़े लोगों के खाते में भी जमा किया गया था। इस बारे में ईडी कई और बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें