माध्यमिक स्कूलों के विशेष विशेषज्ञ शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन
Lucknow News - -अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में तैनात हैं 2250 विषय विशेषज्ञ -नाराज शिक्षकों ने

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में तैनात विषय विशेषज्ञ शिक्षकों (आमेलित) ने पुरानी पेंशन की मांग तेज कर दी है। शिक्षकों का कहना है कि जब एक अप्रैल 2005 से पहले निकाले गए विज्ञापन पर नौकरी कर पांच हजार माध्यमिक शिक्षकों को पेंशन मिल सकती है, तो आमेलित शिक्षकों को क्यों नहीं? प्रदेश भर में 2250 आमेलित शिक्षक माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की रविवार को आयोजित बैठक में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के लिये आन्दोलन की चेतावनी दी है। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में वर्ष 2000 से 2003 के बीच तत्कालीन सरकार ने विज्ञापन के जरिये 2250 विषय विशेषज्ञ शिक्षक एक निर्धारित मानदेय पर नियुक्ति गए थे।
इन्हें बाद में सपा सरकार ने नियमित कर दिया। यह विषय विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। सोहनलाल वर्मा का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रहा है। एक अप्रैल 2005 से पूर्व जारी विज्ञापन पर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2009-09 तक हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग जब इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन दे रहा है। उसी तरह से आमेलित शिक्षकों को पुरानी पेंशन में शामिल कर आदेश जारी करे। संगठन जल्द ही शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर वार्ता करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।