Construction of Celebration Halls in Rural Areas of Uttar Pradesh for Weddings and Ceremonies Approved कैबिनेट :: पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे पंचायत उत्सव भवन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsConstruction of Celebration Halls in Rural Areas of Uttar Pradesh for Weddings and Ceremonies Approved

कैबिनेट :: पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे पंचायत उत्सव भवन

Lucknow News - - प्रत्येक विवाह घर के निर्माण पर 1.41 करोड़ किए जाएंगे खर्च - आगे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट :: पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे पंचायत उत्सव भवन

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विवाह, मुंडन व अन्य मांगलिक कार्यों के आयोजन के लिए अब पंचायत उत्सव भवन बनाए जाएंगे। पहले चरण में ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाली 71 विधानसभा क्षेत्र में इनका निर्माण होगा। प्रत्येक पंचायत उत्सव भवन के निर्माण पर 1.41 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 100 करोड़ रुपये का बजट इसके लिए आवंटित किया गया है। आगे चरणबद्ध ढंग से अन्य ग्रामीण इलाकों की विधानसभा क्षेत्रों में भी इनका निर्माण कराया जाएगा। गुरुवार को कैबिनेट ने पंचायतीराज विभाग के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।

दरअसल, सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। प्रदेश के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह, मुंडन व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कोई स्थल न होने के कारण ग्रामीण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विवाह घर के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। पंचायतीराज विभाग के पास इसके लिए पर्याप्त धन न होने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा था। फिलहाल, अब इसके निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैवाहिक व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुलभ व सस्ती दरों पर स्थान उपलब्ध हो सकेगा। यह योजना ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित एवं संचालित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।