अमेठी : स्वाट टीम प्रभारी सहित टीम के सात पुलिस कर्मी निलंबित

अमेठी एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम प्रभारी सहित टीम के सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बीते 14 मई की रात स्वाट टीम व अमेठी के कुछ युवकों के बीच हुई मारपीट के मामले...

हिन्दुस्तान संवाद  अमेठी।Thu, 30 May 2019 05:02 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम प्रभारी सहित टीम के सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बीते 14 मई की रात स्वाट टीम व अमेठी के कुछ युवकों के बीच हुई मारपीट के मामले में सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। विधायक अमेठी की शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ अमेठी से कराई थी। स्वाट टीम पर हुई इस बड़ी कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प मच गया है।

बीते 14 मई की रात लगभग दस बजे अमेठी कस्बे के आम्बेडकर तिराहे के पास स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश गुप्ता व टीम ने कार सवार कुछ युवकों को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया था। युवकों ने स्वाट टीम पर एक नेता के इशारे पर असलहा बरामदगी के फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए टीम का विरोध किया था। जिस पर युवकों व स्वाट टीम के बीच मारपीट हो गई थी। स्वाट टीम की सूचना पर पहुंची अमेठी कोतवाली पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी और घंटों हंगामा हुआ। कोतवाली पुलिस कुछ युवकों को पकड़कर थाने लाई तो युवकों के समर्थन में काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। आखिरकार पुलिस ने सुलह समझौते से मामले को शांत कराया और युवकों को छोड़ दिया गया। प्रकरण की जानकारी होने के बाद अमेठी विधायक गरिमा सिंह ने एसपी से शिकायत कर मामले की जांच का अनुरोध किया था। जिस पर एसपी ने मामले की जांच सीओ अमेठी पीयूषकांत राय को सौंपकर रिपोर्ट तलब की।

सीओ की रिपोर्ट मिलने पर हुई कार्रवाई: एसपी
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीओ की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया स्वाट टीम की भूमिका सही नहीं पाई गई। जिस पर स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश गुप्ता, हेड कांस्टेबल भूपेश कनौजिया, कांस्टेबल अमरीश गोस्वामी, रमेश तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र व इमाम हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। जल्द ही स्वाट टीम में नई तैनाती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें