Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊdate for free ration distribution has arrived 14 kg wheat and 19 kg rice will be available per card in 48 districts

फ्री राशन वितरण की आ गई तारीख, 48 जिलों में प्रति कार्ड पर मिलेगा 14 किलो गेहूं और 19 किलो चावल

यूपी में फ्री राशन बांटने की तारीख हा गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त के लिए अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण आगामी 21 अगस्त तक किया जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताMon, 12 Aug 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में फ्री राशन बांटने की तारीख हा गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त के लिए अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण आगामी 21 अगस्त तक किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय लाभार्थियों को 48 जनपदों में उचित दर दुकानों पर माह जनवरी, 2024 से जुलाई, 2024 के मध्य वितरण के पश्चात उपलब्धता के अनुसार अवशेष बाजरा का वितरण कराया जाएगा। 

खाद्य आयुक्त ने बताया कि इन 48 जनपदों में प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड पर चावल के स्थान पर दो किग्रा बाजरा प्रति कार्ड वितरित होगा। इस तरह अन्त्योदय योजना में इन 48 जनपदों में प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं, 19 किग्रा चावल तथा दो किग्रा बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 35 किग्रा खाद्यान्न) का वितरण होगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य समस्त जनपदों में प्रति कार्डधारक 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा) खाद्यान्न का वितरण होगा।

इस प्रकार चयनित जनपदों के पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को चावल के स्थान पर प्रति यूनिट एक किलोग्राम बाजरा ‘पहले आओ पहले आओ’ के सिद्धांत के अनुसार उपलब्धता के अनुसार वितरित किया जाएगा। प्रदेश के अन्य समस्त जनपदों में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दो किग्रा गेहूं प्रति यूनिट एवं तीन किग्रा० चावल प्रति यूनिट (कुल 5 किग्रा० प्रति यूनिट) खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। खाद्यान्न व बाजरा के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलबध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे।

यह हैं 48 जनपद

आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बलिया, बांदा, बरेली, बदायूं, बुलंदशहर, चन्दौली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सम्भल, संतरविदास नगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव व वाराणसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें