Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Weather: Temperatures drop by seven degrees, UP capital shivers in cold, chances of rain on 11 and 12 January

Lucknow Weather: 7 डिग्री लुढ़का पारा, सर्दी से कांप गया लखनऊ, इस डेट को बारिश के आसार

  • Lucknow Weather: यूपी की राजधानी लखनऊ में लोग ठंड से बेहाल हैं। पारा सात डिग्री लुढ़क गया है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल पांच दिन तक सर्दी का सितम जारी रह सकता है। 11 और 12 जनवरी को लखनऊ में बूंदाबांदी या बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on

Lucknow Weather: लखनऊ में भीषण सर्दी की चपेट में शहर के अधिसंख्य लोगों का दिन भी ठिठुरते, कांपते बीता। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 6.9 डिग्री कम 13.5 दर्ज किया गया। यह सीवियर कोल्ड डे यानी बेहद शीत दिवस की स्थिति है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पांच दिन तक सर्दी का सितम जारी रह सकता है। 11 और 12 जनवरी को लखनऊ में बूंदाबांदी या बारिश होने का पूर्वानुमान है।

पहाड़ी इलाकों में इस बीच कई बार बर्फबारी हुई। उसी ओर से आ रही पछुआ की रफ्तार लखनऊ में 20 किलोमीटर प्रतिघंटा मंगलवार को दर्ज की गई। गलन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यही है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 10 तारीख तक गलन बनी रहेगी। कोहरे का अलर्ट है। ऐसे में शीत दिवस की स्थिति फिर बनने की संभावना है। वहीं, अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो काफी ताकतवर है। इसकी वजह से 11 और 12 को लखनऊ में बूंदाबांदी या बारिश होने का पूर्वानुमान है। बादल और बारिश होने से सर्दी और बढ़ जाएगी। ऐसे में फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को सुबह लोगों को उम्मीद थी कि दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरा दिन ठिठुरते बीता लेकिन धूप की एक झलक तक नहीं मिली। न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे लोग; 5 दिन जारी रहेगा सितम
ये भी पढ़ें:Prayagraj Weather: महाकुंभ से पहले ठिठुरा प्रयागराज! रात में फिर गिरेगा तापमान

Lucknow Weather: लखनऊ में भीषण सर्दी की चपेट में शहर के अधिसंख्य लोगों का दिन भी ठिठुरते, कांपते बीता। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 6.9 डिग्री कम 13.5 दर्ज किया गया। यह सीवियर कोल्ड डे यानी बेहद शीत दिवस की स्थिति है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पांच दिन तक सर्दी का सितम जारी रह सकता है। 11 और 12 जनवरी को लखनऊ में बूंदाबांदी या बारिश होने का पूर्वानुमान है।

पहाड़ी इलाकों में इस बीच कई बार बर्फबारी हुई। उसी ओर से आ रही पछुआ की रफ्तार लखनऊ में 20 किलोमीटर प्रतिघंटा मंगलवार को दर्ज की गई। गलन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यही है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 10 तारीख तक गलन बनी रहेगी। कोहरे का अलर्ट है। ऐसे में शीत दिवस की स्थिति फिर बनने की संभावना है। वहीं, अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो काफी ताकतवर है। इसकी वजह से 11 और 12 को लखनऊ में बूंदाबांदी या बारिश होने का पूर्वानुमान है। बादल और बारिश होने से सर्दी और बढ़ जाएगी। ऐसे में फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को सुबह लोगों को उम्मीद थी कि दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरा दिन ठिठुरते बीता लेकिन धूप की एक झलक तक नहीं मिली। न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

|#+|

तापमान से भी कम महसूस हुई सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार सर्दी की जो स्थिति मंगलवार को रही इसमें ‘फील लाइक’ का सिद्धांत प्रभावी रहा। तापमान जितना दर्ज हुआ उससे कहीं ज्यादा सर्दी लोगों को महसूस हुई। यह शीत दिवस की स्थिति में अक्सर होता है।

बारिश की तरह गिरती रहीं पानी की बूंदें

कोहरा इतना घना था कि दोपहर बाद वाष्प के नन्हे कण बूंदों के रूप में नीचे आने लगे। ऐसे में दो पहिया चलाने वालों को फुहार जैसी महसूस हुई। कुछ दूर चलने के बाद जैकेट हल्का भीग जा रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें