Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Murder: Gave food mixed with intoxicating pills, kept strangling mother and daughter till they died

लखनऊ मर्डर: शराब पिलाने के बाद नशीली गोलियां मिला खाना खिलाया, दम निकलने तक घोंटते रहे मां-बेटियों का गला

राजधानी लखनऊ के होटल में आरोपी युवक और पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पहले शराब पिलाने के बाद खाने में नशीली गोलियां दीं। मां और चार बहनों की सांसें थमने तक अरशद अपने पिता बदर के साथ मिलकर दुपट्टे से उनका गला घोंटता रहा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के होटल में एक युवक ने मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। मां और चार बहनों की सांसें थमने तक अरशद अपने पिता बदर के साथ मिलकर दुपट्टे से उनका गला घोंटता रहा। उसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पहले शराब पिलाने के बाद खाने में नशीली गोलियां दीं। उसके बाद दुपट्टे और रुमाल सभी के मुंह में ठूंस दिए, जिससे आवाज बाहर न जा सके।

अरशद ने पुलिस को बताया है कि पांचों के बेसुध होने के बाद उसने और पिता बदर ने बहनों के हाथ की नस सर्जिकल और सामान्य ब्लेड से बारी-बारी काटी। चारों के हाथ से खून निकल रहा था। इसके बाद आस्मा समेत सभी के गले में दुपट्टे का फंदा कसकर मार डाला। गला कसते समय अरशद और बदर ने दुपट्टे का एक-एक सिरा पकड़ा था। जब तक पांचों का दम नहीं निकला तब तक दोनों कला कसते रहे।

मारने के बाद बनाया वीडियो : इसके बाद अरशद ने उसी कमरे से वीडियो बनाया। छह मिनट 54 सेकेंड के वीडियो में उसने अपनी सारी बात बताई। वीडियो में बेड पर पड़े बहन और मां के शव भी दिखाए। जब अरशद वीडियो बना रहा था तब भी उसका पिता एक बेटी की नाक और मुंह दबाए हुए था।

धमकी दी, कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिलाई शराब

अरशद शराब पीने का आदी था। वह आए दिन शराब पीकर बहनों और घरवालों से मारपीट करता था। इसके कारण उसकी बहन और घरवाले डरते भी थे। अरशद ने पुलिस को खुद यह बताया। उसने कहा कि रात में होटल से निकलकरचारबाग में शराब खरीद कर पी। एक बोतल शराब होटल ले गया। मां और बहनों को धमका कर शराब पिलाई, जिससे वे उल्टियां करने लगीं। पुलिस पहुंची तो पूरे कमरे और बिस्तर पर उल्टी पड़ी थी। अरशद ने बताया कि मां-बहनों को धमकाया था कि मोहल्ले वालों ने उसे मार दिया तो सब जीकर क्या करेंगी? इसके बाद उसने पिता को बाहर भेज कर कोल्डड्रिंक मंगवाई। उसमें मिलाकर शराब पिलाई थी। कमरे से शराब और कोल्डड्रिंक की बोतलें भी मिली हैं।

ये भी पढ़ें:योगी-मोदी जी इन जैसे मुसलमानों से बचाओ, मां-बहनों की हत्या के बाद अरशद का VIDEO
ये भी पढ़ें:लखनऊ में अरशद-उसके पिता ने क्यों मारा घर की 5 की महिलाओं को? पुलिस से बताई वजह
ये भी पढ़ें:नए साल पर लखनऊ में खौफनाक कांड, होटल में मां और 4 बहनों का कत्ल

किसी मौलवी अथवा तांत्रिक का चक्कर तो नहीं?

हत्याकांड को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। हत्याकांड किसी मौलवी अथवा तांत्रिक के चक्कर में तो नहीं हुआ? क्योंकि अरशद अजमेर शरीफ के साथ ही कई अन्य दरगाह पर भी गया था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त मध्य ने इस संबंध में जांच के लिए अरशद और उसके परिवारीजनों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मोबाइल फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ व्हाट्सऐप और उसके सोशल मीडिया अकाउंट से डेटा जुटा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें