आधी रात तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा आशिक, पकड़े जाने के डर से कमरे में ही लगा ली फांसी
गोरखपुर में के गुलरिहा क्षेत्र में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक पकड़े जाने व बदनामी के डर से वहीं कमरे में गमछे का फंदा बनाकर लटक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर युवक को नीचे उतारा, सांस चलता देख पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गुलरिहा क्षेत्र में विवाहित प्रेमिका से मिलने गया युवक पकड़े जाने व बदनामी के डर से वहीं कमरे में गमछे का फंदा बनाकर लटक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर युवक को नीचे उतारा, सांस चलता देख पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका तीन बच्चों की मां बताई जा रही है,जबकि उसका का पति चेन्नई में कारपेंटर का काम करता है। मृतक की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपिता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के फुलवरिया की रहने वाली बिंन्द्रावती देवी ने तहरीर देकर बताया कि 25 दिसंबर की रात लगभग दस बजे उसके छोटे बेटे शैलेन्द्र निषाद (24) को गांव के ही चन्द्रभूषण शर्मा की पत्नी प्रिती शर्मा ने प्रेम जाल में फंसाकर अपने घर बुलाया था। महिला के घर में घुसते समय ही गांव के कुछ युवकों ने देख लिया था। युवक के घर में घुसते ही आसपास के लोगों ने हल्ला मचा दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर महिला ने युवक को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। महिला स्वयं बाहर आकर घर में किसी के भी घुसे होने से इनकार करने लगी । तब तक आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसी बीच किसी ने डायल 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के आने की जानकारी होने पर पकड़े जाने व बदनामी के डर से युवक ने गमछे का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खिड़की तोड़कर युवक को नीचे फंदे से उतारा, तब तक युवक की सांस चल रही थी । इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर युवक के मौत की सूचना मिलते ही प्रेमिका घर छोड़कर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की शादी 1 जून 2025 को तय थी । मृतक के मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।