Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover who came meet his girlfriend started flirting middle market villagers caught young man and beat him up

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी बीच बाजार में करने लगा आशिकी, ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर दी धुनाई

  • मऊ में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मुलाकात भारी पड़ गया। प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए बाजार पहुंचा। इसकी जानकारी लड़की के गांव वालों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और लड़के को पकड़कर पीट दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, रानीपुर, (मऊ)Sun, 5 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मऊ में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मुलाकात भारी पड़ गया। प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए बाजार पहुंचा था, वहीं पर प्रेमिका भी आ गई। दोनों बीच बाजार में आशिकी करने लगे। इसकी जानकारी लड़की के गांव वालों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और लड़के को पकड़ लिया और फिर उसकी धुनाई कर दी। प्रेमी की पिटाई से बाजार में काफी हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम हंगामा कर रहे आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। फिलहाल सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में चौकसी तेज कर दी गई है।

रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक का पड़ोस के ही गांव की दूसरी जाति की 21 वर्षीय लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों गांव के लोगों में इस प्रेम प्रसंग को लेकर आक्रोश था। इस बीच रविवार की देर शाम को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में पहुंच गया और प्रेमी-प्रेमिका बीच बाजार में आशिकी करने लगे। जैसे प्रेमिका के गांव के लोगों को प्रेमी के पहुंचने की जानकारी हुई तो एक दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीण खुरहट बाजार पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दिए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

ये भी पढ़ें:SSP विपिन ताडा का ऐक्शन, चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

हंगामा और मारपीट की सूचना मिलते ही काफी संख्या में रानीपुर और मुहम्मदाबाद गोहना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम हंगामा कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। उधर खुरहट बाजार के पास प्रेमी-प्रेमिका के मिलन के दौरान जमकर हुए हंगामे से बाजार में पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। हालांकि सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, हंगामा करने वालों आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या, युवक पेड़ से लटका और युवती का घर में मिला शव

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने की धुनाई

मऊ पुलिस अधीक्षक ने बताया रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहट पुलिस चौकी के पास प्रेमी-प्रेमिका के प्रसंग को लेकर कुछ लोगों के बीच कहासुनी मामला सामने आया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है, जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें