Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lovers left world young man hanged himself from tree the girl committed suicide at home

मोहब्बत में प्रेम-प्रेमिका ने छोड़ दी दुनिया, पेड़ से लटक गया युवक, घर में युवती ने की आत्महत्या

  • बारांबकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र एक गांव में रविवार सुबह अलग-अलग बिरादरी के युवक और युवती के शव फांसी के फंदे पर लटकते मिले। युवती ने अपने घर में फांसी लगाई तो युवक ने गांव के बाहर पेड़ से लटककर जान दी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कोठी (बाराबंकी)Sun, 5 Jan 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बारांबकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र एक गांव में रविवार सुबह अलग-अलग बिरादरी के युवक और युवती के शव फांसी के फंदे पर लटकते मिले। युवती ने अपने घर में फांसी लगाई तो युवक ने गांव के बाहर पेड़ से लटककर जान दी। सूचना पर दोनों घरों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शवों को फंदे से उतार लिया। सूचना पर सीओ रामसनेहीघाट, असंद्रा पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां नमूनों का सैंपल एकत्र किया। दोनों शवों को पुलिस ने एक ही वाहन से पीएम के लिए भेजा गया। उधर, गांव में इसे लेकर चर्चा है कि अलग-अलग बिरादरी के युवक व युवती में चल रहे प्रेम संबंध को परिजन स्वीकार नहीं कर रहे थे।

असंद्रा थाना क्षेत्र के निवासी 26 वर्षीय विवाहित युवक का शव रविवार सुबह करीब आठ बजे गांव से करीब चार सौ मीटर दूर नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पहुंचे परिजन युवक के शव को फंदे से उतार कर घर उठा लेकर आ गए। अभी उक्त घटना की चर्चा हो रही थी कि युवक के घर के पड़ोस में रहने वालों के घर से चीख पुकार की आवाजें आनी शुरू हो गईं।

ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर करीब 23 वर्षीय अविवाहित युवती का शव बिस्तर पर पड़ा है। परिजनों ने फंदे पर लटककर जान देने की बात कही। इस घटना को लेकर दोनों घरों में कोहराम मच गया। युवक दलित तो युवती ठाकुर बिरादरी की है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि युवक व युवती में प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था। इसकी भनक परिजनों को लगी तो उन लोगों ने सख्ती करके उक्त संबंध पर एतराज जताया था।

ये भी पढ़ें:छात्रा को दूसरे युवक से बात करता देख बौखलाया प्रेमी, रास्ते में घोंटने लगा गला

एक ही वाहन से रवाना हुए दोनों शव

युवक-युवती के शव मिलने सूचना पर इंस्पेक्टर जेपी सिंह समेत सीओ रामसनेहीघाट व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से मिट्टी, पत्ती व फंदे की रस्सी आदि को पुलिस ने सीज किया। इंस्पेक्टर जेपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। दोनों के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है। उनके मुताबिक दोनों के परिजनों ने कोई भी आरोप लगाते हुए तहरीर नहीं दी है। उन्होने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर दोनों के शव उनके घर पर जमीन पर पड़े मिले। मगर गले पर रस्सी से कसने के निशान मौजूद है। पीएम रिपोर्ट में मौत की स्थिति स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें