Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Amroha Mother strangled two daughters to death

अमरोहा में डबल मर्डर: मां ने गला घोंटकर दो बेटियों को मौत के घाट उतारा, फिर चाकू से खुद का भी गला रेता

  • अमरोहा में एक मां ने दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी फिर खुद का भी गला चाकू से रेत लिया। घर के आंगन में लहूलुहान हाल में महिला को देख उसक बड़ी बहन ने शोर मचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 10 Feb 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
अमरोहा में डबल मर्डर: मां ने गला घोंटकर दो बेटियों को मौत के घाट उतारा, फिर चाकू से खुद का भी गला रेता

यूपी के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी फिर खुद का भी गला चाकू से रेत लिया। घर के आंगन में लहूलुहान हाल में महिला को देख उसक बड़ी बहन ने शोर मचाया। थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना नौगांवा सादात थाना क्षेत्र का है। बहादुरपुर खुर्द गांव मेंविजय सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी महेंद्री देवी के अलावा तीन बेटे रामभूल सिंह, कोपिन सिंह व सचिन कुमार हैं। गांव स्थित घर में उनके बड़े बेटे रामभूल और मझले बेटे कोपिन सिंह का परिवार रहता है। कोपिन गुरुग्राम की एक फर्म में जॉब करता है। शुक्रवार शाम को कोपिन घर आया हुआ था। यहां तीन दिन रहने के बाद वह सोमवार सुबह करीब छह बजे वापस गुरुग्राम चला गया। इसके बाद करीब नौ बजे रामभूल सिंह भी ड्यूटी चले गए। घर पर रामभूल सिंह की पत्नी सोनम व दो बच्चे और कोपिन की पत्नी सोनिया तथा दो बेटियां अनुष्का व किट्टो रह गए।

पति व जेठ के जाने के बाद सोनिया ने दोनों बेटियों को स्कूल नहीं भेजा और दोपहर में किसी वक्त उसने दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में धारदार हथियार से अपनी गर्दन भी रेत डाली। काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर दोपहर करीब एक बजे सोनिया की जेठानी सोनम ऊपर पहुंची तो कमरे के भीतर का नजारा देख चीख निकल गई। सात वर्षीय अनुष्का व तीन वर्षीय किट्टो का शव चारपाई पर पड़ा था तो वहीं खून से लथपथ सोनिया भी फर्श पर पड़ी तड़प रही थी। शोर सुनकर घर में लोगों की भीड़ लग गई।

ये भी पढ़ें:'दे-दे प्यार दे' गाना सुनते ही स्टेज पर चढ़ गए योगी के मंत्री, जमकर लगाए ठुमके
ये भी पढ़ें:शख्स को स्टेशन पर आया हार्ट अटैक, जीआरपी-पीएसी कमांडेंट ने सीपीआर देकर बचाई जान

पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने तुरंत ही सोनिया को अमरोहा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ पंकज त्यागी व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए। उधर, एसपी अमित कुमार आनंद ने अस्पताल पहुंचते हुए घायल सोनिया की हालत जानी। एसपी के मुताबिक महिला ने पति से विवाद होने पर बेटियों की हत्या करने के बाद आत्मघाती कदम उठाया है। पूरे मामले की जांच गहनता से कराई जा रही है। चिकित्सक महिला की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं। परिजनों की ओर से मिलने वाली तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच व विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें