Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़LJP will contest on 100 seats in 2027 Chirag Paswan party will try its luck in UP

यूपी में दांव आजमाएगी चिराग पासवान की पार्टी, 2027 में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा

  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने रविवार को नवाब यूसुफ रोड स्थित एक भवन में पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रयागराज, प्रमुख संवाददाताSun, 15 Sep 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने रविवार को नवाब यूसुफ रोड स्थित एक भवन में पत्रकार वार्ता में यह बात कही। पार्टी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव तैयारी के सिलसिले में पार्टी की ओर से प्रयागराज और कौशाम्बी समेत प्रदेश के कई जिलों में वंचित समाज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 26 सितंबर को कौशाम्बी के मूरतगंज में पहला सम्मेलन होगा। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। 20 अक्तूबर को गोरखपुर, 16 नवंबर को प्रतापगढ़ और चार दिसंबर को बलिया में वंचित समाज सम्मेलन होगा। 25 दिसंबर को प्रयागराज के झूंसी में भी सम्मेलन होगा। सभी सम्मेलन में चिराग पासवास भाग लेंगे।

उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर दावेदारी के सवाल पर राजीव ने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। प्रदेशों के लिए गठबंधन पर समझौता नहीं हुआ है। गठबंधन के तहत 100 सीटें नहीं मिलने पर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि राजग को छोड़कर अन्य पार्टी से समझौता या गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने बैठक की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें