Viral Video Thugs Assault Conductor Inside Bus in Lakhimpur Kheri खीरी में बस के अंदर किराये को लेकर कंडक्टर से मारपीट, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsViral Video Thugs Assault Conductor Inside Bus in Lakhimpur Kheri

खीरी में बस के अंदर किराये को लेकर कंडक्टर से मारपीट

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के मैलानी में एक वायरल वीडियो में कुछ दबंग एक युवक को बस के अंदर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि युवक, जो कि बस का कंडक्टर है, बार-बार कह रहा है कि 'भैया मैंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 17 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
खीरी में बस के अंदर किराये को लेकर कंडक्टर से मारपीट

लखीमपुर। खीरी के मैलानी में शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर बस के अंदर दबंगई का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दबंग एक बस के अंदर घुसकर एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, दबंग उस युवक को पीटते हुए बस से उतारकर ले गए। वीडियो वायरल करने वालों ने इसे मैलानी-भीरा रोड पर चलने वाली निजी बस का बताया है। उधर, मैलानी पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी है लेकिन अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। खीरी में शुक्रवार दोपहर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में बस के अंदर घुसकर कुछ दबंग एक युवक को जमकर पीट रहे हैं। लोग युवक को पीटते हुए बस के बाहर खींच ले गए। इस दौरान युवक बार-बार यही कह रहा है कि भैया मैंने मारा नहीं। हालांकि उसकी बात को अनसुनी करते हुए दबंगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी और युवक को पीटते हुए बस के बाहर खींच ले गए। किसी यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि पीटा गया युवक निजी बस का कंडक्टर है और यह वीडियो मैलानी-भीरा रोड का बताया जा रहा। इस वीडियो के संबंध में मैलानी पुलिस का कहना है कि मैलानी-भीरा रोड पर एक निजी बस में किराये को लेकर बस कंडक्टर और यात्री में नोंकझोंक शुरू हुई। इसके बाद बस कंडक्टर ने यात्री को बस से नीचे उतार दिया। जब बस वापस लौटकर आई तो उतारे गए यात्री ने अपने साथियों की मदद से बस रुकवाई और अंदर घुसकर कंडक्टर को खींच लिया व मारपीट की। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं, मैलानी एसओ निराला तिवारी ने बताया कि वीडियो के संदर्भ में जानकारी है। आरोपी चिह्नित किए गए हैं लेकिन अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। उधर, एसपी संकल्प शर्मा ने मैलानी पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।