Uttar Pradesh Junior High School Teacher Union Elections Held in Phoolbehar संदीप शुक्ला अध्यक्ष व आदित्य मंत्री चुने गए, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Junior High School Teacher Union Elections Held in Phoolbehar

संदीप शुक्ला अध्यक्ष व आदित्य मंत्री चुने गए

Lakhimpur-khiri News - फूलबेहड़ में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का अधिवेशन और चुनाव प्रक्रिया हुई। संदीप कुमार शुक्ला को अध्यक्ष और आदित्य कुमार गुप्ता को मंत्री निर्वाचित किया गया। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 16 May 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
संदीप शुक्ला अध्यक्ष व आदित्य मंत्री चुने गए

फूलबेहड़। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ फूलबेहड़ इकाई का अधिवेशन व चुनाव प्रक्रिया संविलियन विद्यालय ओदरहना में हुई। इस दौरान संदीप कुमार शुक्ला को निर्विरोध अध्यक्ष व आदित्य कुमार गुप्ता को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक बलराम शर्मा और एकता मिश्रा को स्मृति चिन्ह दिया। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह शिक्षक स्वाभिमान, अधिकार-सुरक्षा व भविष्य-निर्माण का सशक्त अधिष्ठान है। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी ईसानगर ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश यादव व नकहा ब्लॉक के मंत्री अवधेश रस्तोगी ने पर्यवेक्षक के रूप में की।

इस दौरान आशीष प्रताप सिंह, अबरार अहमद, शिव गोविंद गुप्ता, हरिबंशलाल, अनूप मिश्रा, सुभाष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।