एसपी बाजपेयी अध्यक्ष व सियाराम दिनकर मंत्री बने
Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का अधिवेशन धर्माखेडा में हुआ। शिव प्रकाश बाजपेयी को निर्विरोध अध्यक्ष और सियाराम दिनकर को निर्विरोध मंत्री चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षकों ने नव-निर्वाचित...

मढ़ियाघाट। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पसगवां इकाई का अधिवेशन व चुनाव प्रक्रिया संविलयन विद्यालय धर्माखेडा में संम्पन्न हुई। इस दौरान शिव प्रकाश बाजपेयी को एकल नामांकन की वजह से निर्विरोध अध्यक्ष व सियाराम दिनकर को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में आए जमाल अहमद एवं राजेश गुप्ता ने नव -निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राम प्रकाश त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष लखनऊ, लखीमपुर खीरी के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, जिला कार्यकारिणी से के के भार्गव अकील अंसारी, नागेंद्र सिंह,महेंद्र मिश्रा, योगेंद्र त्रिवेदी, गौरव अवस्थी ,उपांशू अवस्थी, सेवा निवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा ,विश्राम लाल ,समेत शिक्षक गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।