राज्यपाल का दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटे अफसर
Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन अगले सप्ताह जिले का दौरा करेंगी। वे थारू बाहुल्य गांव में चौपाल लगाएंगी और आदिवासियों के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगी। प्रशासन तैयारी में जुटा है,...

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन अगले सप्ताह जिले के दौरे पर आ सकती हैं। राज्य पाल के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। बताया जाता है कि राज्यपाल थारू बाहुल्य गांव में चौपाल लगाएंगी। वहीं दुधवा पार्क के सभागार में सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी कर सकती हैं। हालांकि अब तक राज्यपाल के दौरे का कार्यक्रम फाइल नहीं हुआ है। बताया जाता है कि राज्यपाल का दौरा रविवार के बाद किसी भी दिन लग सकता है। राज्यपाल पलिया क्षेत्र के थारू बाहुल्य गांव धुसकिया के मजरा बलेरा में चौपाल लगाकर थारू समाज के लोगों से रूबरू होंगी।
उनके रहन-सहन, सरकार से मिल रही सुविधाओं पर चर्चा करेंगी। अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करेंगी। इसके बाद आदिवासियों के लिए संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इनके उत्थान के लिए अब तक कौन-कौन से प्रयास किए गए। कौन-कौन सी योजनाएं संचालित है इसकी जानकारी लेंगी। बलेरा में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना से संचालित वर्कशेड सेंटर को भी देखेंगी। इसके अलावा गांव को भी देख सकती हैं। राज्यपाल दुधवा नेशनल पार्क सभागार में सरकार की योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी करेंगी। राज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सभी विभागों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि उनके दौरे की तिथि अभी निर्धारित नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।