खीरी के छात्र सिद्धार्थ का स्पोर्ट्स कालेज में चयन
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी में प्रशिक्षण ले रहे सिद्धार्थ तिवारी का चयन स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए हुआ है। एकेडमी ने उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सिद्धार्थ के चयन के...

लखीमपुर। गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी में प्रशिक्षण ले रहे छात्र सिद्धार्थ तिवारी का चयन स्पोर्ट्स कालेज के लिए हो गया। निशुल्क हॉकी ट्रेनिंग देने वाली इस एकेडमी ने छात्र को सम्मानित किया और उसके बेहतर भविष्य की कामना की। गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी के अंतर्गत हॉकी का निशुल्क प्रशिक्षण देकर कई जनपद स्तरीय और एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने वाली एकडमी की कोच व सचिव तृप्ति अवस्थी ने बताया कि सिद्धार्थ तिवारी एसआर विद्या मंदिर का छात्र है। सिद्धार्थ ने स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चयनित होकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस चयन के बाद सिद्धार्थ तिवारी के ऊपर होने वाले पूरे खर्च को सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
तृप्ति अवस्थी ने उन सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया जो हर स्थिति में साथ खड़े रहे। बिना आर्थिक सहयोग के बिना नि:शुल्क एकडमी को चला पाना संभव नही था। उन्होंने सेवक सिंह अजमानी, ईश्विंदर सिंह, राजेश चौधरी का भी आभार जताया। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के पिता गौतम कुमार तिवारी गुरुनानक इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। सम्मान समारोह में संरक्षक सेवक सिंह अजमानी, एकडमी के अध्यक्ष अनस रशीद, एसोसिएशन के अध्यक्ष जसमीत सिंह अजमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, दीपक पुरी, राजीव राय उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।