Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsShri Bhagwat Katha Celebrated in Devi Pur to Honor Param Vir Chakra Winner
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरुआत
Lakhimpur-khiri News - ब्लाक बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रंटर नंबर 11 के गांव देवीपुर में अमर शहीद सूरज मिश्रा की स्मृति में 17 से 24 मई तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया। जल कलश यात्रा के साथ कथा की शुरुआत हुई, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 May 2025 04:26 AM

ब्लाक बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रंटर नंबर 11 के गांव देवीपुर में परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद सूरज मिश्रा और पूर्वजों की स्मृति में 17 से 24 मई तक होने वाली श्रीमदभागवत कथा की शुरुआत हो गई। देवीपुर मंदिर से जल भरकर कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई। आचार्य पवन द्विवेदी महाराज ने प्रवचन करते हुए धुंधकारी उद्धार और सुखदेव महाराज के जन्म का संगीतमयी प्रसंग सुनाया। मुख्य यजमान राधेश्याम मिश्र, लज्जावती, विनोद मिश्र, सरिता मिश्र, आकाश मिश्रा, जलज गिरि, आशीष तिवारी, शिवम मिश्र, गोलू, संजू मिश्र, टिल्लू, शुभम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।