Power Supply Crisis Protests by Contract Workers and Staff Amid Rising Demand बिजली को लेकर लोग बेहाल, संविदाकर्मियों का विरोध, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPower Supply Crisis Protests by Contract Workers and Staff Amid Rising Demand

बिजली को लेकर लोग बेहाल, संविदाकर्मियों का विरोध

Lakhimpur-khiri News - शहर और गांवों में बिजली सप्लाई की स्थिति खराब हो गई है। गर्मी के कारण लोड बढ़ रहा है, जिससे ट्रिपिंग और लोकल फाल्ट हो रहे हैं। संविदा ठेका कर्मी और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अपने-अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 May 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
बिजली को लेकर लोग बेहाल, संविदाकर्मियों का विरोध

शहर से लेकर गांवों तक बिजली सप्लाई बेपटरी चल रही है। गर्मी बढ़ने से लोड अधिक हो रहा है। इससे ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट सहित तमाम दिक्कते सामने आ रही हैं। इन सब के साथ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और संविदा ठेका कर्मी दोनों अपनी अपनी मांगो को लेकर विरोध जता रहे हैं। शनिवार को संविदा ठेका कर्मी शहर के नयी बस्ती पावर हाउस पर विरोध प्रर्दशन करते रहे। इन लोगो की छंटनी, समान काम समान वेतन, बकाया भुगतान को लेकर विरोध चल रहा है। वहीं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति निजीकरण के विरोध में वर्क टू रेल अभियान चलाकर विरोध कर रही है।

शनिवार को समिति ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर शाम पांच बजे के बाद पहुंच कर विरोध प्रर्दशन किया। विरोध प्रर्दशनों के चलते सप्लाई लाइन में आई फाल्ट सही करने, निजी शिकायतों को भी दूर करने में बिजली महकमा को अधिक समय लग रहा है। इसका सीधा असर बिजली सप्लाई पर दिख रहा है। गर्मी के बढ़ रहे तापमान में बिजली किल्लत को लेकर लोग बेहाल हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।