अंतर्जनपदीय गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
Lakhimpur-khiri News - बिजुआ के गदियाना में एक हफ्ता पूर्व हुई पशुओं की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है और उन्होंने गदियाना की घटना को कबूल किया है।...

बिजुआ। एक हफ्ता पूर्व भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना में हुई पशुओं की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है। वहीं दो अभियुक्त की तलाश जारी है। भीरा एसओ सुनील मलिक ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व थाना क्षेत्र के गदियाना में पशुओं की हुई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के आदेश पर खुलासे के लिए बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश मौर्या, रामपाल सरोज, मोहित कुशवाहा, हरेंद्र सिंह, बादल सिंह व चीमा लगातार मुखबिरों व सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर खुलासे को लगे थे। बुधवार शाम उन्हें सीसीटीवी से जरिए पता चला गदियाना घटना में शामिल पिकअप भीरा के मस्जिद रोड पर खड़ी है।
सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी कर पिकअप को बरामद कर उसके साथ वारिश अली निवासी हासिम टांडा, अजमत अली निवासी पूरनपुर तथा आसिफ अली निवासी इज्जनगर बरेली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है और गदियाना की घटना को भी कबूल करने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास अवैध तमंचा भी बरामद होने का दावा कर उन्हें जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।