Memorial Gateway for Brave Soldiers to be Constructed in Sonaua Village सेना के वीर जवानों की स्मृति में बनेगा वीर जवान स्मृति द्वार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMemorial Gateway for Brave Soldiers to be Constructed in Sonaua Village

सेना के वीर जवानों की स्मृति में बनेगा वीर जवान स्मृति द्वार

Lakhimpur-khiri News - लखनौरिया के गांव सोनौआ में वीर जवानों की याद में वीर जवान स्मृति द्वार का निर्माण किया जाएगा। समग्र विकास समिति के सदस्यों और नवयुवकों ने नींव पूजन कर कार्य की शुरुआत की। यह स्मृति द्वार वीर जवानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
सेना के वीर जवानों की स्मृति में बनेगा वीर जवान स्मृति द्वार

लखनौरिया। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सोनौआ में सेना के वीर जवानों की याद में वीर जवान स्मृति द्वार बनाया जाएगा । गुरुवार आज ग्राम सोनौआ की समग्र विकास समिति के बैनर तले, दर्जनों नवयुवकों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय जवान जय किसान के उदघोष के साथ वीर जवान स्मृति द्वार का नींव पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। यह वीर जवान स्मृति द्वार उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सोनौआ के मुख्य मार्ग पर बनेगा, जो लखनौरिया तिराहे से शाहाबाद को जाने बाले रोड से सोनौआ को जाने वाले मुख्य मार्ग के आरंभ में ही बनाया जाएगा। समग्र विकास समिति सोनौआ के सदस्य श्री रंजीत सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह वीर जवान स्मृति द्वार प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

समिति के अध्यक्ष डा.बलवीर शर्मा ने वीर जवान स्मृति द्वार के निर्माण के पीछे के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि हम सब वीर जवानों की स्मृति को सहेजना चाहते हैं, वीर जवानों की वीरता और बलिदान को याद रखना और उनकी स्मृति को सहेजना चाहते हैं। इस दौरान प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष वीरपाल कुशवाहा, जदुवीर यादव, सुधीर चौहान, जैमल सिंह, उपेंद्र , अनिल यादव, सुभाष, सूरजभान ,चंद्रभान , श्याम बाबू, शिवपूजन ,जीतेश, नीरज, विश्रुत शर्मा,शिवादित्य शर्मा आदि लगभग दो दर्जन नवयुवकों ने वीर जवान स्मृति द्वार के निर्माण में श्रमदान करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।