इंस्पायर अवार्ड मानक योजना, 141 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे हुनर
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 141 चयनित बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे, जो अपने...

लखीमपुर। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। जिले के 141 चयनित बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे। इनमें सत्र 2023-24 के 54 तथा 2024-25 के 87 छात्र- छात्राएं शामिल हैं। इस प्रदर्शनी में जनपद के चयनित बाल वैज्ञानिक अपने बनाए हुए नवाचारी विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रस्तुति जरिए छात्रों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजन की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गई है।
विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को केंद्र सरकार से प्रोत्साहन स्वरूप दस हज़ार रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।