Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kumbh was misled in the name of Mahakumbh and 144 years Akhilesh Yadav again attacked Yogi government

कुंभ को महाकुंभ और 144 साल के नाम पर किया गया गुमराह, अखिलेश यादव का फिर योगी सरकार पर हमला

महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। कुंभ को महाकुंभ बताने और 144 साल वाली बातों को गुमराह करने वाला बताया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ को महाकुंभ और 144 साल के नाम पर किया गया गुमराह, अखिलेश यादव का फिर योगी सरकार पर हमला

महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। प्रयागराज में भगदड़ में मौतों के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी हालात बेकाबू हुए और भगदड़ मची है। ऐसे में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ कोई शब्द ही नहीं है। महाकुंभ और महाआयोजन के नाम पर पैसा निकालना था तो नया शब्द बना दिया गया। पैसे की बर्बादी के लिए इसके नाम को महाकुंभ और महाआयोजन दिया गया है।

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 144 वर्ष के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया है। सवाल किया कि किस तारीख से यह तय कर रहे कि 144 साल बाद हो रहा है? कहा कि हमारे हिंदू धर्म में नक्षत्र और समय दो महत्वपूर्ण चीजें होती हैं। यह तो सदियों से होता आया है। कब धरती बनी, कब से प्लेटेन हैं, ये सब भाजपा वालों को पता है लेकिन कुंभ के नाम पर मनमानी की गई है।

अखिलेश ने कहा कि धार्मिक आयोजन मुनाफा के लिए नहीं होता है। हमारे मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि दो लाख करोड़ का व्यापार होगा। असलियत यह है कि हमारे व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। वहां दुकान लगाने वाले व्यापारी घाटे में जा रहे हैं। जिन लोगों ने दुकानें लीं उनका सामान नहीं बिका, उनको बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की भीड़ से नैनी रेलवे स्टेशन पर कई की बिगड़ी हालत, दुकानों में घुसे लोग

अखिलेश ने कहा कि कुंभ को अपने आप को चमकाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। कोई भी कार्यक्रम हो, चाहे धार्मिक हो, सांस्कृतिक हो या खेल का हो, यह लोग हर चीज में राजनीति कर देते हैं। हर कार्यक्रम का यह लोग राजनीतिकरण कर देते हैं। यह धार्मिक कार्यक्रम है, यह सभी का कार्यक्रम है, इसका भी राजनीतिकरण कर दिया गया है।

अखिलेश ने एक बार फिर भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर सरकार को घेरा। कहा कि ये वो लोग हैं जो गिनती नहीं बता पा रहे हैं। कहते हैं कि डिजिटल कुंभ था लेकिन कितने लोगों की जान चली गई, उसकी डिजिट नहीं बता पा रहे हैं। कह रहे हैं कि इतने करोड़ आए लेकिन मरने वालों की संख्या नहीं बता पा रहे हैं।

अखिलेश ने मिल्कीपुर उपचुनाव के सवाल पर कहा कि 2027 में जनता इनकी चार सौ बीसी नहीं चलने देगी। मिल्कीपुर में जो बेइमानी की है, जनता इनको देख रही है। एक चुनाव में तो बेइमानी कर सकते हो लेकिन 403 विधानसभा में चार सौ बीसी नहीं चलेगी। कहा कि भाजपा वाले भी अब इनके सगे नहीं है। भाजपा वाले अपने लोगों पर ही छापे डाल रहे हैं। अखबार में लिखवा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के नेता हैं। भाजपा वाले अब भाजपा वालों के सगे नहीं है। कानपुर में सभी गुटखा वालों के यहां छापे मार जा रहे हैं। भाजपा वालों से महंगाई की बात करोगे तो मुंह छिपा लेंगे। गंगा की सफाई की बात करने में मुंह बंद कर लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें