सी श्रेणी में डाले गए सिराथू के 10 परिषदीय स्कूल
Kausambi News - सिराथू क्षेत्र के 10 परिषदीय विद्यालयों को सी श्रेणी में डाल दिया गया है। बीईओ प्रज्ञा सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद नोटिस दी है। यदि एक हफ्ते में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की चेतावनी दी गई...

सिराथू क्षेत्र के 10 परिषदीय विद्यालय सी श्रेणी में डाल दिए गए हैं। विभिन्न तिथियों में निरीक्षण के बाद बीईओ ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को गुरुवार को नोटिस दी है। हफ्ते भर में सी श्रेणी से बाहर नहीं आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सिराथू की बीईओ प्रज्ञा सिंह ने विभिन्न तिथियों में क्षेत्र के मलकिया, लोटिया, डेबरामई, भैरमपुर परई खागल, बम्हरौली, रमसहायपुर, गड़रियन का पूरा, रूप नारायणपुर सैलाबी प्राथमिक विद्यालय व ककोढ़ा, मोंगरी कड़ा कंपोजिट स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिली थी। बच्चों का नामांकन बढ़ नहीं रहा था।
उपस्थितिथि भी संतोषजनक नहीं थी। पीटीएम व एसएमसी की बैठक कराने में भी लापरवाही पाई गई थी। इसी से खफा बीईओ ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को नोटिस दी है। गुरुवार को भी उन्होंने मोंगरी कड़ा स्कूल का निरीक्षण किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।