39 लाख की लागत से होगा नगर पालिका भरवारी मोछ धाम का जीर्णोद्धार
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी की बैठक में व्यापार मंडल और प्रशासन ने जाम, नाली-पटरी, पानी, और बिजली जैसे मुद्दों पर चर्चा की। नगर में गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए पौशाला और यात्री शेड बनाने की मांग की...

नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर स्थित कार्यालय में शुक्रवार की शाम को नगर पालिका प्रशासन व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान नगर पालिका में लगने वाले जाम, नाली-पटरी, पानी, बिजली सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में नगर पालिका भरवारी द्वारा बंद किये गये जोन कार्यालयों को पुन: शुरू करने की पर विचार करने को कहा गया। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के प्रमुख चौराहों पर राहगीरों के लिए पौशाला की व्यवस्था किये जाने, राहगीरों के लिए नगर पालिका द्वारा यात्री शेड बनाये जाने को व्यापारियों ने कहा।
मीटिंग में आये सुझाव को नगर पालिका द्वारा कलम बंद किया गया। साथ ही नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर सृजन योजना के तहत 39 लाख की लागत से भरवारी में बने गौशाला का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। जिसमें सड़कें, दो नये शव दाह गृह व बैठने आदि के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जायेगी। बैठक में इओ भरवारी रामसिंह, व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, राजेश अग्रहरि, कृष्ण चंद्र वैश्य, हर्ष केसरवानी, नीरज केसरवानी, ज्योति केसरवानी, वीरेन्द्र केसरी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।