Construction of Dangerous Road from Prayagraj Airport to Kaushambi Buddhist Site एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल तक निर्माणाधीन सड़क बनी जानलेवा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsConstruction of Dangerous Road from Prayagraj Airport to Kaushambi Buddhist Site

एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल तक निर्माणाधीन सड़क बनी जानलेवा

Kausambi News - प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल तक की निर्माणाधीन सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन गई है। सेफ्टी लेन न होने और गिट्टियों के कारण कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। हाल ही में एक साइकिल सवार की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 18 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल तक निर्माणाधीन सड़क बनी जानलेवा

प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल तक निर्माणाधीन सड़क राहगीरों के लिये जानलेवा साबित होने लगी है। सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के लिए सेफ्टी लेन न बनाने व सड़क पर जगह-जगह पड़ी गिट्टियों में फिसलकर आये दिन बाकइ व साइकिल सवाल गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार हैं कि राहगीरों की समस्याओं को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल पर बन रही फोरलेन सड़क निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण करा रही कम्पनी के ठेकेदार द्वारा सड़कों पर न तो पानी डलवाया जाता है और न ही राहगीरों के सेफ्टी लेन ही बनाई जाती है।

मनमाने तरीके से यहां-वहां खुदाई करते हुए सड़क में जगह-जगह गिट्टिया गिरा दी जाती है। इससे आये दिन बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रविवार को तो एक साइकिल सवार फिसलकर ट्रेलर में जा घुसा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी बेनीराम कटरा के पास अप्पे व बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गए हैं। दो माह पहले सरांय अकिल पावर हाउस के पास एक ही साइड से डम्पर व बाइक सवार के निकलने पर बाइक सवार डम्पर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई थी। जिम्मेदार हैं कि लगातार हो रहे हादसे के बावजूद भी राहगीरों के सेफ्टी व्यवस्था किये गए मनमाने तरीके से निर्माण करा रहे हैं। जिले के जिम्मेदार हैं कि कार्यदाई संस्था की मनमानी पर तनिक भी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल तक निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था को धूल से बचाव के लिए पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। निर्माण को लेकर गिट्टी तो गिराना ही पड़ता है। जब तक निर्माण हो रहा है तब तक लोगों को सम्भल कर चलने की जरूरत है। हरवंश सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।