Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरYoung Boxer from Kanpur Dehat Wins Gold Medal at National Sports Competition

बाक्सिंग मंे ललित ने हासिल किया स्वर्ण पदक

कानपुर देहात के ललित ने चंडीगढ़ में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 53वें राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। अंडर 17 बालक वर्ग में 60 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने शानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 16 Sep 2024 03:29 PM
share Share

रनियां। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में कानपुर देहात के एक और युवक ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उसकी जीत पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाई दी। स्वरुपपुर नबीपुर निवासी सतीश चौधरी के बेटे ललित ने केंद्रीय विद्यालय की ओर से चंडीगढ़ के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 53वें राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अंडर 17 बालक वर्ग के 60 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर देहात जिले के ललित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। ललित के पिता एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि ललित ने इसके पहले भी एक प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था। स्वर्ण पदक मिलने से उसका मनोबल ऊंचा होगा। ललित की सफलता पर बाक्सिंग संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन हरदीप सिंह राखरा, उद्यमी के के जैन सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें