Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsWaterlogging on main road of Bhandemau village people upset

भंदेमऊ गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव, लोग परेशान

Kanpur News - संदलपुर ब्लॉक के भंदेमऊ गांव में नाले की सफाई न होने से मुख्य सड़क पर जलभराव है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही छोटे बच्चों को पानी में डूबने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 19 Aug 2020 04:25 AM
share Share
Follow Us on

संदलपुर ब्लॉक के भंदेमऊ गांव में नाले की सफाई न होने से मुख्य सड़क पर जलभराव है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही छोटे बच्चों को पानी में डूबने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीण सड़क पर भरे पानी से निकलने को मजबूर है।

शासन ने बरसात के पहले गांवों से जल निकासी के लिए जिम्मेदारों को समुचित दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देशों को ताक में रखकर बरसात के पानी की निकासी के लिए नालों की सफाई व्यवस्था नहीं की गई। गांवों की सफाई केवल कागजों पर ही चल रही है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। संदलपुर ब्लॉक के भंदेमऊ गांव में बाजार से पूर्व की ओर गांव जाने के लिए आरसीसी सड़क बनी है। इस पर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है। यह सड़क आगे हरपुरा रोड को जोड़ती है, लेकिन तालाब के पास सड़क पर जबरदस्त जलभराव होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नाले की सफाई न होने से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और इतनी जल्दी तालाब के पानी की निकासी व्यवस्था भी संभव नहीं है। यह जलभराव काफी दिनों तक रह सकता है जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। साथ ही गांव में संक्रामक बीमारी भी फैलने का खतरा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार लोगों से जल निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है इस बाबत एडीओ पंचायत प्रमोद शुक्ला ने बताया कि जलभराव की समस्या के निदान के लिए समुचित कार्यवाही की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें