Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSlow Progress in Kanpur s Power Improvement Project Angers KESCO MD

1100 की जगह 400 श्रमिक कर रहे काम, केईआई को फटकार

केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन आरडीएसएस स्कीम के तहत बिजली सुधार के काम में केईआई कंपनी की सुस्त रफ्तार से नाराज हुए। उन्होंने कंपनी को नोटिस जारी की और मैनपॉवर बढ़ाने का निर्देश दिया। दिसंबर 2024 तक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 31 Aug 2024 07:46 AM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएसएस स्कीम के तहत बिजली सुधार के काम कराने वाली कंपनी केईआई की सुस्त रफ्तार से केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन नाराज हुए। उन्होंने शुक्रवार को केस्को मुख्यालय में कंपनी के पदाधिकारियों को समीक्षा बैठक में फटकार लगाई और नोटिस जारी की। कम मैनपॉवर से काम कराने की वजह से ओवरहेड केबल डालने, खंभे लगाने समेत तमाम काम धीमी गति से हो रहे हैं। दिसंबर 2024 तक शहर में यह काम पूरा करना था लेकिन अब तक 49 प्रतिशत काम ही हो सका है। केईआई को यह काम टेंडर शर्तों के मुताबिक करीब 1100 श्रमिकों, सुपरवाइजरों को लगाकर कराना था लेकिन अभी सिर्फ 400 लोग ही शहर भर में अंडरग्राउंड केबल डालने, खोदाई कराने, खंभे लगाने, एबीसी केबल डालने और रीकंडक्टरिंग के काम से जुड़े हैं। कंपनी का दावा है अभी 500 श्रमिक काम कर रहे हैं। 15 सितंबर तक 850 श्रमिकों को काम पर लगाया जाएगा। एमडी ने बताया कि मैनपॉवर की कमी से काम धीमा है। कंपनी को काम में तेजी लाने और निर्धारित समय में काम पूरा कराने निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें