Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरMajor Police Restructuring in Kanpur Dehat SP Transfers Multiple Officers

एसपी ने किया फेर बदल, मूसानगर एसओ से छिना प्रभार

कानपुर देहात में एसपी ने एक बार फिर से थाना और चौकियों में फेरबदल किया है। मूसानगर के एसओ को रसूलाबाद में एसएसआई बनाया गया है, जबकि साइबर क्राइम प्रभारी को मूसानगर थाने की कमान सौंपी गई है। 27 उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 11 Sep 2024 03:56 PM
share Share

कानपुर देहात। एसपी ने बुधवार को थाना व चौकियों में एक बार फिर फेर बदल कर दिया। इसमें एसओ मूसानगर से थाने का प्रभार छीनकर उनको रसूलाबाद थाने में एसएसआई बनाया गया। जबकि साइबर क्राइम प्रभारी को अब मूसानगर थाने की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा 27 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव करने के साथ उनको तत्काल नई तैनाती वाले थाने चौकियों में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बुधवार को किए गए फेर बदल में साइबर क्राइम प्रभारी एसएन सिंह को मूसानगर थाने का प्रभार सौंपा। जबकि उनके स्थान पर अपराध शाखा से इंस्पक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह को साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई। विशेष जांच प्रकोष्ठ से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद को अपराध शाखा व पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर हरमीत सिंह को जांच प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई। मूसानगर एसओ राम सिंह से थाने का चार्ज लेकर उनको एसएसआई रसूलाबाद बनाया गया। वहां तैनात एसएसआई देव नारायण द्विवेदी को अकबरपुर भेजा गया। इस तरह बारा चौकी प्रभारी से चौकी का चार्ज लेकर रूरा थाने में बतौर आईओ भेजा गया। जबकि रूरा थाने से एसआई भागमल को अब पामा चौकी की जिम्मेदारी दी गई। पामा के चौकी प्रभारी को अब बारा चौकी भेजा गया। ग्रोाथ सेंटर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को औनहां चौकी का प्रभार तथा औनाहा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह को ग्रोथ सेंटर चौकी की कमान सौंपी गई। इसी तरह चौकी प्रभारी लालपुर से चौकी का प्रभार लेकर गजनेर थाने में बतौर आईओ तैनाती दी गई। जबकि रूरा थाने से एसआई राम पुत्र को अब लालपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सभी इंस्पेक्टर व एसआई को तत्काल नई तैनाती वाले थाने चौकियों में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें