Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKESCO Enforcement Team Catches Four for Power Theft in Kanpur

बाबा स्वीट हाउस समेत चार जगह पकड़ी गई बिजली चोरी

कानपुर में केस्को प्रवर्तन टीम ने बिजली चोरी करते हुए चार लोगों को पकड़ा। ये लोग बिना कनेक्शन के पोल से सीधे बिजली जोड़कर चोरी कर रहे थे। सभी के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 5 Sep 2024 05:24 PM
share Share

कानपुर। केस्को प्रवर्तन की टीम ने कटियार लगाकर बिजली चोरी करते हुए चार को पकड़ा है। चारों के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। केस्को के मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि ओमपुरवा निवासी बदरुद्दीन के यहां कनेक्शन की सर्विस केबिल के अतिरिक्त नजदीक के केस्को के एलटी पोल से डायरेक्ट दो मोटे तारों को वायरिंग से जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। पोखरपुर निवासी इकबाल के घर में बिना बिजली कनेक्शन केस्को के पोल से सीधे बिजली चोरी हो रही थी। ओमपुरवा निवासी हसीन अहमद पोल से बिजली जोड़कर चोरी कर रहे थे। बाबा स्वीट हाउस राम नरायण बाजार के परिसर में बिना बिजली कनेक्शन एलटी पोल से सीधे केबिल जोड़कर आशीष गुप्ता उर्फ पिंटू चोरी कर रहे थे। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें