मेट्रो प्लेटफॉर्म की छतों से मिलेगी प्राकृतिक रोशनी
Kanpur News - कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-1 के अंतर्गत बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण तेजी से हो रहा है। बारादेवी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की छत का निर्माण पूरा हो गया है। सभी पांच स्टेशनों को सूर्य की...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोमवार को इस सेक्शन के निर्माणाधीन बारादेवी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की छत के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया। बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के पांचों स्टेशनों को भी प्रायोरिटी कॉरिडोर के तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है जिससे सूर्य की ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो सके। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि कानपुर मेट्रो परियोजना के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से अपले लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। यू-गर्डर, आई-गर्डर आदि सभी प्री-कास्ट संरचनाओं के परिनिर्माण या इरेक्शन का कार्य पूरा होने और सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की ढलाई होने के बाद अब पीईबी संरचना तथा तकनीकी कक्षों के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।