Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Dehat Manu Pandey Charged in Bikaru Case Police Declare Her Absconding

बिकरू कांड : मनु पांडेय के खिलाफ आरोपपत्र पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

कानपुर देहात में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के रिश्तेदार की पत्नी मनु पांडेय के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने उसे फरार घोषित किया है। मनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 12 Sep 2024 04:27 PM
share Share

कानपुर देहात। बिकरू कांड की घटना के दौरान आडियो वायरल होने के साथ सुर्खियों में रही मनु पांडेय के खिलाफ पुलिस ने उसके फरार की उद्घोषणा करते हुए अपनी विवेचना समाप्त कर उसके खिलाफ करीब सौ पन्नों की चार्जशीट एंटी डकैती कोर्ट में दाखिल की है।गुरुवार को कोर्ट ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेकर दर्ज रजिस्टर करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय के पुत्र शशिकांत की पत्नी मनु की काल रिकार्डिंग के आधार पर उसे आरोपी बनाया है। जबकि शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सरकारी गवाह बनाया था। घटना के करीब तीन साल बाद पुलिस ने मनु पांडेय के खिलाफ विवेचना करते हुए 17 जुलाई 2023 को एंटी डकैती कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी। इसके बाद 14 सितंबर 2023 को पुलिस ने धारा 82 के तहत आरोपी मनु पांडेय के खिलाफ एंटी डकैती कोर्ट से कुर्की की उद्घोषणा नोटिस के आदेश प्राप्त किए और नोटिस आरोपी के दरवाजे चस्पा की। इसकी जानकारी होने पर बचाव पक्ष ने आरोपी मनु पांडेय की ओर से हाईकोर्ट में 82 की कार्रवाई को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए उपयुक्त न मानते हुए 24 जनवरी 2024 को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी में नाकाम रही पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की थी लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हो गईं । इसपर पुलिस ने मनु पांडेय के फरार होने की उद्घोषणा कर अपनी विवेचना समाप्त करते हुए करीब सौ पन्नों की चार्जशीट एंटी डकैती कोर्ट में दाखिल कर दी। एडीजीसी देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए दर्ज रजिस्टर करने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें